मंगलवार, 13 मार्च 2012


जिन्दगी में किसी का हो जाना , तुमसे सीखा
किसी की आँखों में यूँ खो जाना , तुमसे सीखा
मोहब्बत, बस नाम सुना था इससे पहले
मोहब्बत में फ़ना हो जाना , तुमसे सीखा
पहले खोया रहता था, मैं किताबो में
पर किसी के ख्वाबो में आना , तुमसे सीखा
सुना था, मोहब्बत में कोई बंदिश नही होती है
हर बंदिश से जुदा हो जाना , तुमसे सीखा
महकता था अभी तक बनके मैं 'चन्दन'
खुशबू के संग धुआं हो जाना , तुमसे सीखा

4 टिप्‍पणियां:

ab apki baari hai, kuchh kahne ki ...

orchha gatha

बेतवा की जुबानी : ओरछा की कहानी (भाग-1)

एक रात को मैं मध्य प्रदेश की गंगा कही जाने वाली पावन नदी बेतवा के तट पर ग्रेनाइट की चट्टानों पर बैठा हुआ. बेतवा की लहरों के एक तरफ महान ब...