मंगलवार, 24 दिसंबर 2013

कहा से शुरू करूँ ....आप बताएं ?

नमस्कार मित्रो ,
मध्य प्रदेश विधानसभा निर्वाचन में संलग्न होने के कारण बहुत दिनों तक ब्लॉगिंग से दूर रहा . हालाँकि इस दौरान बहुत ही अच्छे अनुभव हुए , जिन्हे आप सभी को बताने की इच्छा बहुत बार हुई , मगर समय आभाव के कारण उसे आप तक नही पंहुचा पाया . खैर अब समझ नही आ रहा ..इतने दिनों में हुए अनुभवो में से किसे सबसे पहले आपके सामने प्रस्तुत करू .
विधान सभा निर्वाचन में मुझे केंद्रीय जागरूकता प्रेक्षक श्री बी ० नारायण जी ( निदेशक , केंद्रीय सूचना प्रसारण मंत्रालय ) , पुलिस प्रेक्षक श्री नवनीत राणा ( डी आई जी , कानपुर)  और निवाड़ी विधान सभा सामान्य प्रेक्षक श्री गोपाल शर्मा जी (हिमांचल प्रशासनिक सेवा )के साथ पूरा टीकमगढ़ जिला और साथ ही चंदेरी , खजुराहो और पन्ना के पर्यटन स्थलों के भ्रमण का भरपूर मौका मिला . इन सुन्दर स्थलो से जुड़े बड़े ही यादगार अनुभव रहे है .
इन दो महीनो में जितना घूमा उतना शायद ही इतने कम समय में ज्यादा स्थलो पर कभी घूमा हूँ .
सोच नही पा रहा हूँ , कि कहाँ से शुरू करू ...ओरछा में राम राजा के दरबार से  या जहांगीर महल , राजा महल , चतुर्भुज मंदिर , आजाद आश्रम , बेतवा और जामनी नदियों के सुरम्य हरे- भरे पथरीले तट या खंगार नरेश की राजधानी  गढ़कुण्डार के किले की कहानियों से ....या 875  ईस्वी के मढखेरा के अद्भुत शिल्प वाले सूर्य मंदिर से ...या विश्व धरोहर खजुराहो के अप्रतिम स्थापत्य वाले मंदिर समूह से ...या पन्ना बाघ रिजर्व के रोमांचक सफारी से ...दुनिया की सबसे स्वच्छ और खूबसूरत नदियों में से एक  केन नदी के विहंगम प्राकृतिक दृश्यों से ....या पांडव जल प्रपात एवं प्राकृतिक गुफाओं से ........कुछ भी छोड़ने योग्य नही है . इसलिए तय नही कर पा रहा हूँ , कहाँ से शुरू करू ...
आप ही बताये कहाँ से शुरू  करू .....

orchha gatha

बेतवा की जुबानी : ओरछा की कहानी (भाग-1)

एक रात को मैं मध्य प्रदेश की गंगा कही जाने वाली पावन नदी बेतवा के तट पर ग्रेनाइट की चट्टानों पर बैठा हुआ. बेतवा की लहरों के एक तरफ महान ब...