नमस्कार मित्रो ,
आपको यह बताते हुए अत्यंत हर्ष हो रहा है , कि मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित राज्य सेवा परीक्षा 2010 के अंतिम परीक्षा परिणाम घोषित हुए जिसमे आपका यह मित्र " बाल विकास परियोजना अधिकारी " के पद पर चयनित हुआ है . साथ ही " खंड विकास अधिकारी " की प्रतीक्षा सूची में प्रथम स्थान है . मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा यह मेरा लगातार दूसरा चयन है . इससे पूर्व मैं आबकारी उपनिरीक्षक के पद पर चयनित हुआ था , और तब नायब तहसीलदार की प्रतिक्षा सूची में भी स्थान था .इन चयनों में मेरी कड़ी मेहनत के साथ आप सभी का आशीर्वाद और शुभकामनाएं रही है . अभी भी लगातार प्रयास जारी है ....
![]() |
दैनिक भास्कर के मुख्य पृष्ट पर फोटो के साथ खबर भी .... |