नमस्कार मित्रो ,
आज एक बात आप सभी से शेयर करना चाहता हूँ , खैर हो सकता है , आप मेरी बात बातसहमत न हो मगर मेरी बात सुनकर अपनी राय तो दे सकते है . तो मैं ये कहना चाहता हूँ , कि अक्तूबर ( क्वांर -कातिक ) माह में पैदा होने वाले लोग अधिक विशेष होते है . इसका पर्यावरणीय कारण ये है , कि ये महिना संधि काल होता है , मतलब वर्षा ऋतु के जाने का और शीत ऋतु के आने का होता है . अतः वातावरण की सर्वश्रेष्ठ अनुकूल जलवायु और तापमान होता है, जिससे पैदा हुए बच्चे के लक्षणों ( जो दैहिक कोशिकाओ द्वारा नियंत्रित होते है , न कि जनन कोशिकाओ द्वारा नियंत्रित लक्षण , क्योंकि जनन कोशिकाओ के लक्षण तो आनूवंशिक होते है , और माता -पिता से प्राप्त होते है ) पर विशेष प्रभाव डालते है . हिन्दू मान्यताओ में भी इस काल को पवित्र मान कर इसमें जगत्जननी माँ दुर्गा की आराधना नवरात्री में की जाती है . इस माह में पैदा हुए कुछ महापुरुषों के बारे में जानते है .
केट विंसलेट (हालीवुड अभिनेत्री )-5 अक्टूबर
बिशप डेसमंड टूटू (राष्ट्रपति -द० अफ्रीका )- 7 अक्टूबर
मेरियन जोन्स (महान एथलीट )-१२ अक्टूबर
दीपक चोपड़ा (मेनेजमेंट गुरु )- २२ अक्टूबर
केटी पैरी (हालीवुड गायिका )- २५ अक्टूबर
हिलेरी क्लिंटन (अमेरिकी विदेश मंत्री )- २४ अक्टूबर
बिल गेट्स ( दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति )-२८ अक्टूबर
मित्रो इन पंक्तियों का लेखक भी सौभाग्य से २ अक्टूबर के महान दिन पैदा हुआ था . इसके अलावा अक्टूबर माह से और भी कई विशेष बातें जुडी हुई है.अक्टूबर महत्त्व को इस लिंक पर भी आप देख सकते है .
तो भैया सबको ram ram !
6
आज एक बात आप सभी से शेयर करना चाहता हूँ , खैर हो सकता है , आप मेरी बात बातसहमत न हो मगर मेरी बात सुनकर अपनी राय तो दे सकते है . तो मैं ये कहना चाहता हूँ , कि अक्तूबर ( क्वांर -कातिक ) माह में पैदा होने वाले लोग अधिक विशेष होते है . इसका पर्यावरणीय कारण ये है , कि ये महिना संधि काल होता है , मतलब वर्षा ऋतु के जाने का और शीत ऋतु के आने का होता है . अतः वातावरण की सर्वश्रेष्ठ अनुकूल जलवायु और तापमान होता है, जिससे पैदा हुए बच्चे के लक्षणों ( जो दैहिक कोशिकाओ द्वारा नियंत्रित होते है , न कि जनन कोशिकाओ द्वारा नियंत्रित लक्षण , क्योंकि जनन कोशिकाओ के लक्षण तो आनूवंशिक होते है , और माता -पिता से प्राप्त होते है ) पर विशेष प्रभाव डालते है . हिन्दू मान्यताओ में भी इस काल को पवित्र मान कर इसमें जगत्जननी माँ दुर्गा की आराधना नवरात्री में की जाती है . इस माह में पैदा हुए कुछ महापुरुषों के बारे में जानते है .
अकबर महान- १५ अक्टूबर १५४२
महत्मा गाँधी - २ अक्टूबर १८६९
लाल बहदुर शास्त्री - २ अक्टूबर १९०२
जयप्रकाश नारायण - ११ अक्टूबर १९०२
अमिताभ बच्चन - ११ अक्टूबर १९४२
रेखा - १० अक्टूबर
शर्मीला टैगोर- २ अक्टूबर
महराजा अग्रसेन - १६ अक्टूबर
जिम्मी कोर्टर ( अमेरिकी राष्ट्रपति ) - 1 अक्टूबर केट विंसलेट (हालीवुड अभिनेत्री )-5 अक्टूबर
बिशप डेसमंड टूटू (राष्ट्रपति -द० अफ्रीका )- 7 अक्टूबर
मेरियन जोन्स (महान एथलीट )-१२ अक्टूबर
दीपक चोपड़ा (मेनेजमेंट गुरु )- २२ अक्टूबर
केटी पैरी (हालीवुड गायिका )- २५ अक्टूबर
हिलेरी क्लिंटन (अमेरिकी विदेश मंत्री )- २४ अक्टूबर
बिल गेट्स ( दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति )-२८ अक्टूबर
मित्रो इन पंक्तियों का लेखक भी सौभाग्य से २ अक्टूबर के महान दिन पैदा हुआ था . इसके अलावा अक्टूबर माह से और भी कई विशेष बातें जुडी हुई है.अक्टूबर महत्त्व को इस लिंक पर भी आप देख सकते है .
तो भैया सबको ram ram !
6
सुन्दर प्रस्तुति....! शुभसंध्या!
जवाब देंहटाएंजानकारी साझा करने और जन्म दिन की शुभकामनाए,,,
जवाब देंहटाएंMY RECENT POST: माँ,,,
सुन्दर प्रस्तुति...आभार
जवाब देंहटाएं