प्रणाम मित्रो .
सर्वप्रथम आप सभी को स्वतंत्रता दिवस की पश्चातवर्ती हार्दिक शुभकामनाएं !
पूरे दो महीने आप से दूर रहने के लिए क्षमा प्रार्थी हूँ, दरअसल मैं २ माह के पुलिस प्रशिक्षण के लिए जवाहर लाल पुलिस अकादमी , सागर ( म० प्र० ) गया था . दो महीने प्रशिक्षण में बड़ा मजा आया ! पूरे मध्य प्रदेश से आये अपने बैच के लोगो के साथ विभाग के अनुभवी ( पदोन्नत/प्रमोटी ) लोगो का साथ खूब भाया. इन दो महीनो में बहुत कुछ सीखा. और सबसे ख़ुशी की बात तो ये थी , कि प्रशिक्षण मेरे अपने शहर सागर में ही था .
अब आप सभी से भी इसके अनुभव बाँटना जरुरी है न !
सर्वप्रथम आप सभी को स्वतंत्रता दिवस की पश्चातवर्ती हार्दिक शुभकामनाएं !
पूरे दो महीने आप से दूर रहने के लिए क्षमा प्रार्थी हूँ, दरअसल मैं २ माह के पुलिस प्रशिक्षण के लिए जवाहर लाल पुलिस अकादमी , सागर ( म० प्र० ) गया था . दो महीने प्रशिक्षण में बड़ा मजा आया ! पूरे मध्य प्रदेश से आये अपने बैच के लोगो के साथ विभाग के अनुभवी ( पदोन्नत/प्रमोटी ) लोगो का साथ खूब भाया. इन दो महीनो में बहुत कुछ सीखा. और सबसे ख़ुशी की बात तो ये थी , कि प्रशिक्षण मेरे अपने शहर सागर में ही था .
अब आप सभी से भी इसके अनुभव बाँटना जरुरी है न !
तो प्रशिक्षण कि शुरुआत हुई कटोरा कट हेयर कटिंग के साथ ..... |
प्रशिक्षण के दौरान मौज मस्ती में भी कोई कमी नही रही ... |
ये है सागर की प्रसिद्द लाखा बंजारा झील जिसके किनारे जवाहर लाल पुलिस अकादमी बनी हुई है ...इस तरह के ज्ञान देने की मेरी आदत यह भी बनी रही ..साथ में है मनोज प्रजापति ( ज्ञानार्जन करते हुए ..) |
परेड ( सलामी शास्त्र ) करते हुए हम लोग ....और सबसे आगे हमारे कमांडर मनोज प्रजापति |
ये है जलवा ...रिवाल्वर और पिस्टल दोनों एक साथ ....हैंड्स अप |
और कंप्यूटर भी सीखा हमने .... |
जब ज्यादा पी० टी० और परेड हो जाती तो थ्योरी की क्लास में थोड़ी झपकी भी लेने में नही चुकते थे . |
ये है हमारा बैच और हमारे प्रशिक्षक |
पीछे दिख रही बिल्डिंग -हमारा होस्टल है . |
इन महीनो में हमने शारीरिक प्रशिक्षण में पी० टी० परेड तो थ्योरी में भारतीय दंड संहिता , दंड प्रक्रिया संहिता , आबकारी अधिनियम , एन डी पी एस एक्ट , आचरण नियम , विभागीय नियम इत्यादि सीखा . | |
और आखिर में दीक्षांत समारोह के बाद विदाई ..... |
ये मस्ती भरे प्रशिक्षण के क्षण आजीवन याद रहेगें ,,
जवाब देंहटाएंस्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाए,,,
RECENT POST: आज़ादी की वर्षगांठ.
sach kaha bhadoriya ji ...saadar !
हटाएंhardik aabhar shastri ji ...
जवाब देंहटाएंबहुत सुन्दर प्यारी प्यारी यादें ...
जवाब देंहटाएंaabhaar maheshwari ji
हटाएंसुन्दर प्यारी यादें ...
जवाब देंहटाएंshukriya sanjay bhai
हटाएंaabhaar ...sneh banaye rakhe ....
जवाब देंहटाएं