नमस्कार मित्रों मानसून का प्रवेश देश में हो चूका है , लेकिन कोरोना के संक्रमण कारण घुमक्कड़ी लगभग बंद सी है। लेकिन मानसून में देश में झरनो की एक अलग ही खूबसूरत दुनिया शुरू हो जाती है। देश में बारहमासी झरने कम ही है। चलिए हम आपको मॉनसूनी झरनो की खूबसूरत दुनिया से रू ब रू कराते है। देश के दिल यानि मध्य प्रदेश में उत्तर प्रदेश के बाँदा जनपद से लगा एक पिछड़ा सा जिला है। जिसका नाम है , पन्ना। हो सकता है,आपने नाम ही न सुना हो। वैसे पन्ना सामान्य ज्ञान की किताबों में देश के एकमात्र हीरा उत्पादक जिले के रूप में जाना जाता है। इसके अलावा यहाँ का पन्ना टाइगर रिजर्व भी थोड़ा-बहुत प्रसिद्द है। लेकिन आज हम पन्ना जिले के छुपे हुए खजाने की चर्चा करेंगे वो भी बिना खर्चा (कोरोना काल में यही कर सकते है ) पन्ना को प्रकृति ने दिल खोल कर अपनी सुंदरता प्रदान की है। मानसून आते ही यहाँ के पहाड़ अनगिनत झरनो को अपनी गोद से उतार देते है। छोटे-बड़े झरने बड़े ही मनमोहक दृश्यावली उत्पन्न करते है। मैदानी इलाकों में शायद ही कोई एक जिला होगा जिसमे इतने सारे जलप्रपात होंगे। खैर हम एक एक कर के पन्ना जिले के खूबसूरत झरनो से आपको मिलवाते है। इस श्रृंखला का श्रीगणेश हम पन्ना जिले के सबसे प्रसिद्द जलप्रपात पांडव फॉल एवं गुफा से करते है।
स्थिति - छतरपुर -पन्ना मार्ग पर पन्ना टाइगर रिजर्व के मड़ला गेट से लगभग 5 किमी पन्ना की ओर मुख्य सड़क से 600 मीटर अंदर जंगल की ओर
प्रवेश शुल्क -50 रूपये प्रति व्यक्ति ( पन्ना टाइगर रिजर्व की तरफ से )
चार पहिया वाहन के 300 रूपये
कब तक खुला रहता है - पूरे साल सूर्योदय से सूर्यास्त तक ( जबकि पन्ना टाइगर रिजर्व अक्टूबर से जून तक खुला रहता है। )
अब नाम से इतना तो पता चल ही गया होगा कि इस जलप्रपात का नाम महाभारत कालीन पांच पांडवों से जुड़ा है। अब पांडव हस्तिनापुर से यहाँ आये या नहीं इसका कोई प्रमाण है नहीं मुझे नहीं पता। लेकिन पन्ना जिले में ही केन नदी पर पण्डवन नाम से एक शानदार जगह है। जिसका सम्बन्ध पांडवों से जोड़ते है। इसके अलावा छतरपुर के बिजावर के पास भीमकुण्ड नाम से भी रहस्यमयी कुंड है। पन्ना से 90 किमी की दूरी पर प्रसिद्द शक्तिपीठ शारदा देवी मंदिर मैहर है , जिसका सम्बन्ध पांडवों से जोड़ा जाता है। किंवदंती है, पांडव यहाँ स्थित प्राकृतिक गुफा में अपने अज्ञातवास के दौरान रहे है। अब अज्ञात वास है , तो उसे ज्ञात करना मुश्किल है। इसके अलावा स्वतंत्रता संग्राम के महान क्रांतिकारी चंद्रशेखर आजाद भी काकोरी कांड के बाद यहाँ 4 सितम्बर 1929 को क्रांतिकारियों की एक गुप्त बैठक आयोजित की थी।
दिल के आकार में बहने वाले इस खूबसूरत झरने को देखते ही बनती है। टाइगर रिजर्व में पड़ने वाले इस जलप्रपात के आसपास प्राकृतिक खूबसूरती भी बहुत है। कुछ वन्य जीव देखने मिल जाते है। लंगूर, लाल मुँह वाले बन्दर, सियार , चीतल , सांभर , नीलगाय आदि गाहे-बगाहे दिख जाते है।
![]() |
पांडव जलप्रपात का पेनोरमा दृश्य |


![]() |
चंद्रशेखर आजाद |






आपकी लेखनी अनछुए/अनजाने स्थलों का खूबसूरती से परिचय कराने में सक्षम है।
जवाब देंहटाएंआभार निम्बल जी,वैसे प्रसिद्ध स्थान भी घूमे है, लेकिन उनपर लिखने का मन ही नही होता । दूसरी बात जिस जगह पर पोस्टिंग होती है, उसके आसपास की खूबसूरती को दुनिया को बताकर उस जगह का कर्ज उतारने का प्रयास करता हूँ ।
हटाएंरोचक ढंग से आप किसी भी स्थलों की खूबसूरती बयां करते हैं और आपके फोटोग्राफ्स उसमे चार चांद लगा देते हैं।
जवाब देंहटाएंआभार माधव भाई !
हटाएंबड़े भाई जी ताज्जुब होता हैं कि इतने कम समय होने के बावजूद भी आप घूमने के लिए इतना समय निकाल लेते हैं
जवाब देंहटाएंसचिन जी, शौक बड़ी चीज है । समय निकालने के लिए समय प्रबंधन करता हूँ, ताकि कर्तव्य पथ से विलगित न होऊं और शौक भी पूरा कर सकूं ।
हटाएंबेहतरीन प्रस्तुति
जवाब देंहटाएंआभार विद्युत जी
हटाएं💖 के आकार का झरना है तो *घुमक्कड़ी 💖 से" के एडमिन को वहाँ पहुँचना ही था 😊😊
जवाब देंहटाएंवैसे पाण्डवों के जिस प्रकार से एक से बढ़कर एक दुर्गम स्थानों पर नाम पाया जाता है, हम तो उन्हें घुमक्कड़ शिरोमणि मान चुके हैं 🙏
सही कहा आपने पाण्डेय जी, पन्ना का नाम अबतक मैने तो सिर्फ हीरों और टाईगर रिजर्व के लिए ही सुना था लेकिन अब जब आप यहाँ पहुँच गए हैं तो निसंदेह घुमक्कड़ी के निजी नए हीरे निकल निकल कर आएंगे यहां से 😊😊😊
अग्रिम शुभकामनाएं और धन्यवाद 💖 से
आभार दिल से
हटाएंखूबसूरत चित्र और बहुत सुंदर व्रतांत भैया
जवाब देंहटाएंआभार डॉ साहब
हटाएंसुन्दर चित्रावली।
जवाब देंहटाएंअच्छी जानकारी।
हार्दिक आभार शास्त्री जी
हटाएंबहुत सुंदर प्रस्तुति
जवाब देंहटाएंधन्यवाद आजाद सर
हटाएंआसपास सुरक्षा के बेहतर इंतज़ाम दिख रहे हैं। पन्ना के छुपे प्राकृतिक खजानों को एक एक करके बाहर निकालते रहिये !! शुभकामनायें आपको
जवाब देंहटाएंजी, पन्ना टाइगर रिजर्व द्वारा बढ़िया प्रबंध किए गए है ।
हटाएंरोचक जानकारी और दिलचस्प जगह. कभी उधर आना हुआ तो ज़रूर देखूंगा ये जगह भी.
जवाब देंहटाएंजी, बिल्कुल स्वागत है ।
हटाएंआभार
जवाब देंहटाएंचलो अब इसे देखने का शुभ मुहूर्त आ गया हैं जल्दी देखेगे।
जवाब देंहटाएंबड़ी ही सुन्दर तस्वीरें खींची है आपने ! इसके लिए आपका दिल से धन्यवाद। Visit Our Blog Zee Talwara
जवाब देंहटाएं