रविवार, 27 मई 2012

अब मर रहे रहे है, ताल-तलैया

अब मर रहे रहे है, ताल-तलैया 
कहाँ गए  ?  उनमे थे जो नाव खिवैया
 नदियों के भी आंसू सूख गये 
अब कठौती में होती, जय गंगा मैया 
माँ थी कभी सारी नदिया 
आज मात् हंता बने हम सब भैया 
धरती का सीना, चीर के चूसा 
अब पानी को करते ता-ता थैया 
मार के कुल्हाड़ी अपने पैरो पर 
 समझदार बने है, आज सैंया
सारे जंगल काट दिए है हमने 
 और ढूंढ  रहे , क्रांकीट में छैंया
अब तो जागो , कुम्भकरणो
डूब रही है , चन्दन की नैया
-mukesh pandey "chandan"

8 टिप्‍पणियां:

  1. सच में बड़ा दुखद है.....
    हमारे शहर में तो तालाब में "मड-कार रैली" का आयोजन कर डाला था....

    बहुत सार्थक रचना.

    अनु

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. पुराने समय में हमारे देश में हर गाँव -शहर में तालाब, नदी होते थे , ये हमारी संस्कृति की धरोहर थे . इनसे भू-जल स्तर भी सही रहता था . लेकिन आज देश में तालाब - नदियों का जीवन खतरे में है . मेरे वर्तमान शहर सागर (मध्य प्रदेश ) में लाख बंजारा झील के लिए २२ करोड़ रूपये आये थे , लेकिन अब भी हाल वही है .

      हटाएं
  2. अब तो जागो , कुम्भकरणो
    डूब रही है , चन्दन की नैया
    ...........खुबसूरत लाइन भावों संग अभिव्यक्ति का अनूठा संगम...बहुत सुन्दर पैगाम छुपा है आपकी इस रचना में

    जवाब देंहटाएं
  3. It's really sad to see our rivers and land in this pathetic state.

    जवाब देंहटाएं

ab apki baari hai, kuchh kahne ki ...

orchha gatha

बेतवा की जुबानी : ओरछा की कहानी (भाग-1)

एक रात को मैं मध्य प्रदेश की गंगा कही जाने वाली पावन नदी बेतवा के तट पर ग्रेनाइट की चट्टानों पर बैठा हुआ. बेतवा की लहरों के एक तरफ महान ब...