शनिवार, 31 मार्च 2012

जुगाड़ सिस्टम (हास्य कविता)











एक
अमेरिकी निकला, भारत के सफ़र पर
पर भीड़ भाड़ के कारण , न मिला होटल में अवसर
न जाने कितने होटलों के लगा चुका था, चक्कर
पर हर जगह उसे निराश मिली, हाउसफुल पढ़कर
एक आदमी मिला, बोला मिल जायेगा रूम, तुम्हे जुगाड़ पर
बस इसके लिए तुम्हे खर्च करने होंगे , कुछ और डालर
व्हाट इज जुगाड़ ? इससे कैसे मिलेगा रूम
दिस इज इंडियन सिस्टम, बस तू ख़ुशी से झूम
इस तरह आदमी ने अमेरिकी को दिलाई राहत
पर वो हैरान देख के जुगाड़ की जगमगाहट
उस आदमी ने अमेरिकी को जुगाड़ से दिलाया वापिसी टिकट
पर इस जुगाड़ सिस्टम से था , एक प्रश्न विकट
पहुचते ही अमेरिका, उसने प्रेसिडेंट से संपर्क साधा
इंडिया से जल्द मांगो जुगाड़ सिस्टम, जो दूर करे हर बाधा
अमेरिकी प्रेसिडेंट ने फोम लगाया, तुरत इंडियन प्राइम मिनिस्टर को
बोले क्या है ये जुगाड़ सिस्टम, जो दीवाना बनाये इस मिस्टर को
जल्द से जल्द आप हमें ये जुगाड़ सिस्टम एक्सपोर्ट कीजिये
सॉरी हम मजबूर है, इस बार हमें बक्श दीजिये
पहली बार हमें आपको मनाही करनी पड़ रही है
बस इसी सिस्टम से ही तो, हमारी सरकार चल रही है

आप सभी को राम नवमी की हार्दिक शुभकामनाएं

सोमवार, 26 मार्च 2012

अबकी सजा कुछ और है ..

इश्क में मिलती जो सजा, वो सजा कुछ और है
बिछड़ने के बाद होता मिलन, तबका मजा कुछ और है
चांदनी रात में बैठकर, देखे थे कुछ ख्वाब
मेरे ख्याल कुछ और थे, और उनकी रजा कुछ और है
तब होते थे उनके हालात कुछ बदले से
मिलने के बाद अबकी फिजा कुछ और है
बैटन में कशिश होती , और मुलाकातों में खुशबू
पर अब मिलने के बाद , उनका लहजा कुछ और है
इशारों ही इशारों में होती थी तब बातें
मिलती थी तब सजाएं , पर अबकी सजा कुछ और है

रविवार, 25 मार्च 2012

एक था गुल , और एक थी बुलबुल........


मित्रो,
नमस्कार ,
आपने एक पुरानी हिंदी फिल्म (जब जब फूल खिले ) का यह गीत जरुर सुना होगा "एक था गुल और एक थी बुलबुल , दोनों चमन में रहते थे " फिल्म में अभिनेता शशि कपूर बड़ी मस्ती में ये गीत गाते है । इसी तरह राजेश खन्ना एक फिल्म में गाते हुए नज़र आते - नाच मेरी बुलबुल तुझे पैसा मिलेगा ' इस तरह न जाने कितनी फिल्मो में और कितने गीतों में बुलबुल चिड़िया का बखान हुआ है. क्या आप जानते है ? बुलबुल नामक यह प्यारी सुरीली चिड़िया भारतीय साहित्य और संस्कृति में बहुत लोकप्रिय है । बुलबुल चिड़िया न केवल अपनी सुरीली आवाज़ के लिए लोकप्रिय है , बल्कि यह लड़ाकू स्वाभाव के लिए भी जानी जाती है । पुराने समय में लोग इसे लड़ाई के लिए पालते थे । केवल नर बुलबुल ही गता है , जबकि मादा नही गा पाती है ।
भूरे मटमैले रंग का ये पक्षी अपनी लम्भी पूंछ और उठी हुई चोटी के कारन आसानी से पहचान में आ जाता है । पूरी दुनिया में इसकी ९७०० प्रजातीय पाई जाती है , जिनमे बहुत सी भारत में पाई जाती है । भारत में गुलदुम बुलबुल, सिपाही बुलबुल , मछरिया बुलबुल , पीली बुलबुल और कांगड़ा बुलबुल आदि प्रजातियाँ पाई जाती है ।
क्रांति करी अमर शहीद रामप्रसाद 'बिस्मिल ' की लिखी ग़ज़ल का एक मुखड़ा बहुत लोकप्रिय हुआ था -

क्या हुआ गर मिट गये अपने वतन के वास्ते।
बुलबुलें कुर्बान होती हैं चमन के वास्ते।।

अक्सर नर बुलबुल अपनी मादा को आकर्षित करने के लिए बिजली के तारों या पेड़ो की टहनियों पर बैठ कर अपनी मधुर आवाज़ में गाकर लुभाता है । बुलबुल एक कीड़े-मकोड़े खाने वाला पक्षी है , जो खेतो में होने वाले इन कीड़े-मकोडो को खाकर किसानो की सहायता करता है ।

तो मित्रो , गौरैया, कौए , गिद्ध, नीलकंठ, दूधराज, बया और बुलबुल आदि पक्षियों के श्रंखला को आगे फिर जारी रखेंगे ............अपने विचार जरुर दे ...........जय जय

साभार- गूगल , विकिपीडिआ


शुक्रवार, 23 मार्च 2012

कुदरत का अद्भुत इंजीनियर : बया




मित्रो नमस्कार ,
पक्षी श्रृंखला की लोकप्रियता को देखते हुए गौरैया , कौवा ,दूधराज, गिद्ध , नीलकंठ , पपीहा के बाद आज मैं एक बहुत ही कुशल इंजीनियर पक्षी से आपको रु-ब-रु करने वाला हूँ । आपने कई बार पेड़ो से लटके हुए गोल-मटोल घोंसले देखे होंगे ? इन घोंसलों को देख कर कभी कोई जिज्ञासा हुई होगी , कि किसने बनाये ये सुन्दर घोंसले ? किस की है कमाल की कारीगरी ?ये घोंसले अक्सर कंटीले वृक्षों पर या खजूर प्रजाति के वृक्षों पर ऐसी जगह पर होते है , जहाँ आसानी से अन्य जीव नही पहुँच पाते है । वैसे ये कमाल की कारीगरी भारत की दूसरी सबसे छोटी चिड़िया बया (विविंग बर्ड )की है। इन घोंसलों का निर्माण ये नन्ही (मात्र १५ से० मी० ) सी चिड़िया तिनको और घास से करती है । इन घोंसलों की सबसे बड़ी विशेषता ये है , कि कितनी भी बारिश हो इन घोंसलों में एक बूँद पानी भी नही जाता । इनकी इंजीनियरिंग का लोहा वैज्ञानिक भी मानते है , क्योंकि जीव वैज्ञानिको और इंजीनियरों द्वारा बहुत प्रयास करने के बाद भी इस तरह के घोंसले तैयार नही हो पाए । वैज्ञानिको के पास तो तमाम तरह के उपकरण होते है , मगर यह नन्ही सी चिड़िया सिर्फ अपनी छोटी सी चोंच की बदौलत बिना किसी उपकरण , बिना गोंद के सिर्फ तिनको और घास से इतना सुन्दर, मजबूत और वाटर प्रूफ घोंसला बनाती है ।ये सुन्दर सा घोंसला नर बया मादा बया को आकर्षित करने को बनता है। मादा बया सबसे सुन्दर घोंसले आकर्षित होती है , फिर घोंसले को बनाने वाले नर के साथ समागम करती है । कुछ समय बाद इसी घोंसले में मादा बया अंडे देती है।यह दो से चार सफ़ेद रंग के अंडे देती है । अंडे से निकले बच्चे जब बड़े हो जाते है , तो नर बया अपने बनाये घोंसले को नष्ट कर देता है ।बया पक्षी बड़े ही सामाजिक होते है , ये अक्सर झुण्ड में रहते है ।
प्लोसिउस फिलिप्नस नाम से वैज्ञानिक जगत में जानी जाने वाली यह नन्ही चिड़िया मुख्यतः दक्षिण एशिया क्षेत्र में पाई जाती है । अलग अलग भाषाओ में इसे अलग अलग नाम से जाना जाता है । जैसे -बया और सोन-चिरी (हिंदी क्षेत्र में ), बया चिड़िया (उर्दू में ), सुघरी (गुजराती में ), सुगरण (मराठी में ), बबुई (बंगला में ) और विविंग बर्ड (अंग्रेजी में )। देखने में यह चिड़िया जंगली गौरैया जैसी लगती है . यह नन्ही सी चिड़िया शाकाहारी होती है , यह पौधों से या खेत में गिरे हुए दानो को खाती है । इसे चावल के दाने बहुत पसंद है। घास में फुदकना भी इसे बहुत पसंद है। वैसे ये घरो में भी चक्कर लगाती हुई चहकती रहती है ।इसकी चहचाहट चिट-चिट .........ची ची की ध्वनि जैसी होती है . इसमें कोई दो मत नही है , कि बया बहुत ही बुद्धिमान और चालक पक्षी है । कई जगह इसका मनुष्यों द्वारा उपयोग किया जाता है । ये आसानी से मनुष्यों द्वारा प्रशिक्षित की जा सकती है । कई जगह फुटपाथ पर कुछ ज्योत्षी तोते की तरह इसका प्रयोग ज्योतिष कार्ड उठवाने में करते है । यह छोटे सिक्को को भी बड़ी आसानी से उठा कर अपने मालिक को दे देती है । इतिहास में इसका प्रयोग अकबर के समय से मिलता है। इसका कुछ शासको ने जासूसी में भी प्रयोग किया है । तो मित्रो, ये थी भारत की दूसरी सबसे छोटी चिड़िया से नन्ही सी मुलाकात , कैसी लगी ?
अगली बार फिर किसी चिड़िया से मिलते है , तब तक के लिए जय जय ...............

बुधवार, 21 मार्च 2012

पपीहा; पिया को तलाशता हुआ एक पक्षी


बोले रे पपिहरा ............
पिया बोले पीहू बोले ...........
हिंदी फिल्मो के ये गीत कभी आपने सुने होंगे , मगर इस पपिहरा या पीहू को देखा सुना कभी ?
अगर हाँ तो अच्छी बात है , अगर नही तो कोई बात नही आज मैं आपकी मुलाकात इस मधुर आवाज वाले पक्षी से करवाता हूँ । हिंदी फिल्मो में ही नही हिंदी साहित्य में भी ये पक्षी बहुत लोकप्रिय है । इस कर्णप्रिय आवाज वाले पक्षी को अंग्रेजी में 'ब्रेन फीवर बर्ड ' कहा जाता है । इसकी आवाज के आधार पर अलग अलग भाषा के लोगो द्वारा इसे अलग परिभाषित किया गया है । हिंदी भाषा के लोग मानते है , कि पपीहा अपने प्रियतम को ढूढने के लिए " पिया कहाँ " पुकारता है । जबकि बंगाली लोगो का मानना है, कि ये "चोख गेलो' ( मेरी आँख चली गयी ) कहता है। वहीँ मराठी लोगो का मानना है , कि ये "पयोस आला' ( वरिश आने वाली है ) चिल्लाता है । लेकिन अगर ध्यान से सुना जाये तो हिंदी का "पिया कहाँ " या "पी कहाँ " या "पपीहा " ही इसकी बोली "पी-पियह " के ज्यादा नजदीक है । पिया को पुकारने के कारण ही हिंदी साहित्य के कवियों ने प्रियतम के विछोह या मिलन के सन्दर्भ में इस पक्षी बहुत प्रयोग किया है । हिंदी फिल्मो में भी कई गीतकारो ने पपीहा का अपने गीतों में सुन्दर प्रयोग किया है ।
पक्षियों में चील परिवार का यह मध्यम आकर वाला सदस्य लगभग कबूतर के आकर का होता है । सामान्यतया यह दूर से देखने में चील जैसा लगता है । यह दक्षिण एशिया में बड़ी आसानी से दिखाई देता है । कुछ अंग्रेजी लेखको ने इसे एशियन कोयल भी कहा है। भारत के अलावा यह पाकिस्तान, बंगलादेश और श्रीलंका में भी मिलता है । भूरे रंग वाला ये पक्षी देखने में तो बहुत ज्यादा सुन्दर तो नही होता , मगर इसकी आवाज के कारण यह बहुत लोकप्रिय होता है । यह चांदनी रातो में , सुबह और दोपहर में अपनी सुरीली आवाज में गाता है, कहते इसका बोलना वर्षा के आगमन का सूचक होता है । इसके बारे में एक मिथक ये भी है , कि ये सिर्फ स्वाति नक्षत्र के बरसने वाले जल से ही अपनी प्यास बुझाता है , और फिर वर्ष भर चिल्लाता है , प्यासा हूँ , प्यासा हूँ । यह ग्रीष्म ऋतू के बाद मानसून के पूर्व अपनी मधुर ध्वनि निकलने लगता है ।अपनी सुमधुर ध्वनि में ये रुक रुक कर पांच या छः बार पी-पियह , पी-पियह कहता है । मानों वर्षा के स्वागत में ख़ुशी से गीत गा रहा हो.........

मंगलवार, 20 मार्च 2012

सोन चिड़िया : जो न बन पाई राष्ट्रिय पक्षी




मित्रो नमस्कार,
आज मैं फिर से उपस्थित हूँ , अपनी पक्षी श्रृंखला में गौरैया, गिद्ध, कौआ, दूधराज, नीलकंठ के बाद आपको एक भारतीय मनमोहक चिड़िया सोन चिड़िया से रु-ब-रु करने के लिए । सोन चिड़िया को जिन्होंने नही देखा वे उसके नाम के कारन ये सोचते है , कि ये कोई छोटी सी चिड़िया होगी । मगर आपको बता दूं कि सोन चिड़िया भारत ही नही दुनिया कि सबसे बड़ी उड़ने वाली चिड़िया है । यह आकर में काफी बड़ी होती है , ये आप चित्र देख कर समझ गये होंगे । सोन चिड़िया आज विलुप्त होने के कगार पर खड़ी है। यह पहले भारत में बहुतायत से पाई जाती थी । मुग़ल बादशाह बाबर ने अपनी आत्म्काथ 'तुजुक-ऐ-बाबरी' में सोंचिदिया कि ख़ूबसूरती के बारे में लिखा है । यह प्राचीन काल में सैनिको के जोर आजमाइश के लिए प्रयुक्त कि जाती थी । यह बहुत तेजी से भागती है , इसे भागते हुए देख कर आपको शुतुरमुर्ग का भ्रम हो सकता है । मगर शुतुरमुर्ग के विपरीत यह उड़ भी सकती है । इस कि ख़ूबसूरती के कारण ही इसका बड़ी तेजी से शिकार हुआ और यह आज लुप्त होने के कगार पर है ।इसकी संख्या मात्र २५० ही बची है । इसका शिकार इसके स्वादिष्ट मांस और खेलो के लिए किया गया। वैसे सोन चिड़िया का शिकार करना कोई आसन काम नही है , मगर भील आदिवासी इसमें सिद्धहस्त होते है । यह भारत में खुले घास के मैदानों में पाई जाती है । खास बात यह है कि जिन क्षेत्रो में कृष्ण मृग पाए जाते है , उन्ही क्षेत्रो में सोन चिड़िया भी पाई जाती है । इसका वैज्ञानिक नाम आर्दिओतिस नैग्रेसेप्स है , जबकि इसे अंग्रेजी में ग्रेट इंडियन बस्टर्ड या इंडियन बस्टर्ड कहा जाता है । भूरे सुनहरे रंग के शरीर और गहरे रंग के पंखो वाली इस खूबसूरत चिड़िया को मशहूर पक्षी विज्ञानी सलीम अली ने इसे भारत का राष्ट्रिय पक्षी बनाने कि सिफारिश की थी , मगर मयूर से यह हार गयी और राष्ट्रिय पक्षी मोर को घोषित किया गया । यह सामान्यतः भारत और उससे लगे पाकिस्तान में पाई जाती है । मध्य प्रदेश के करेरा और घंतिगओं के अलावा गुजरात के नालिया अभ्यारण्य में इसके संरक्षण की व्यवस्था की गयी है । यह एक सर्वभक्षी पक्षी है , जो बीजो के अलावा कीट-पतंगों को भी खाता है । इसके सर पर काले रंग की टोपी इसे और भी खूबसूरत बनाती है । तो कैसी लगी सोन चिरैया से मुलाकात .............अगली बार मिलते है भारतीय साहित्य में लोकप्रिय पपीहा से

सोमवार, 19 मार्च 2012

नीलकंठ : एक और सुन्दर भारतीय पक्षी





नमस्कार मित्रो ,
मैंने अपनी पक्षी श्रृंखला के अंतर्गत अभी तक आप लोगो को गौरैया, कौआ, गिद्ध और दूधराज आदि भारतीय पक्षियों के बारे में जानकारी दी । (जो लोग देर से आये वो मेरी पुरानी पोस्टो पर नज़र डाल सकते है) इस पोस्ट में मैं एक और सुन्दर भारतीय पक्षी नीलकंठ के बारे में बताने जा रहा हूँ । हालाँकि यह पक्षी हमारी संस्कृति में इतना रचा-बसा है , कि चार राज्यों ने इसे अपना राज्य पक्षी घोषित किया है ।( बिहार, कर्नाटक , आन्ध्र प्रदेश और ओड़िसा )। इसी से आप इस सुन्दर पक्षी के महत्त्व को जान सकते है ।
भारतीय संस्कृति में इस पक्षी का बहुत महत्व है । विजयदशमी यानि दशहरा के दिन नीलकंठ के दर्शन करना बड़ा शुभ माना जाता है । कहा जाता है कि अगर दशहरा के दिन नीलकंठ दिखे तो उससे यह कहना चाहिए -
नीलकंठ तुम नीले रहियो , दूध भात के भोजन करियो
हमार बात राम से कहियो, जगत हिये तो जोर से कहियो
सोअत हिये तो धीरे से कहियो, नीलकंठ तुम नीले रहियो
नीलकंठ का नाम उसके शारीरिक रंग के नीले होने के कारण पड़ा । इसका नाम हिन्दू देवता शिव के नाम नीलकंठ का पर्याय है । भगवान् शिव को अपने कंठ में विष धारण करने से नीले हुए कंठ के कारण नीलकंठ कहा जाता है । अक्सर लोग किलकिला या मछारखावा (किंगफिशर ) को गलती से नीलकंठ समझ लेते है । वैसे एक अजीब बात ये है , कि नीलकंठ पक्षी का कंठ नीला नही बादामी रंग का होता है । हाँ सर के ऊपर का हिस्सा , पंख और पूंछ का रंग जरुर नीला होता है ।
नीलकंठ का जीव वैज्ञानिक नाम 'कोरासियास बेंगालेन्सिस ' है , जबकि इसे अंग्रेजी में 'इंडियन रोलर' कहा जाता है है । यह सम्पूर्ण भारत में पाया जाता है । इंडियन रोलर के अलावा पर्सियन रोलर और यूरोपियन रोलर विश्व में नीलकंठ की अन्य प्रजातियाँ है। यह अक्सर खेतों में , बिजली के तारों पर बैठा दिख जाता है । खेतों में उड़ने और मिलने वाले कीटों, टिड्डोऔर झींगुरों को यह बड़े मजे से खाता है । इस तरह से ये भारतीय किसानो का सच्चा मित्र है । लेकिन यह कृषक मित्र पक्षी भारतीय किसानो द्वारा कीटनाशको के प्रयोग के कारण आज खतरें में है । पहले ये खेतो में आसानी से दिख जाते थे, लेकिन दिनों दिन इनकी संख्या में गिरावट हुई है । बस हम यही दुआ कर सकते है कि
नीलकंठ तुम नीले रहियो ...........

स्वर्ग का पक्षी : दूधराज (मध्य प्रदेश का राज्य पक्षी )


मित्रो,
नमस्कार आज पक्षी श्रृंखला में गौरैया, गिद्ध और कौए के बाद आपको एक बहुत ही खूबसूरत पक्षी के बारे में बताने जा रहा हूँ . इस पक्षी को मध्य प्रदेश में राज्य पक्षी का दर्जा प्राप्त है । इस पक्षी के अनेक नाम है , जैसे - दूधराज, दुग्धराज, पेरदाइज फ्लाई कैचर आदि । यह पक्षी देखने में बहुत ही खूबसूरत लगता है । भारत में यह सामान्यतः दो रंगों में देखने में मिलता है । पहला दूधिया सफ़ेद रंग का , इसके दूधिया रंग के कारण ही शायद इसे दूधराज या दुग्धराज कहा जाता है। और दूसरा हल्का नारंगी रंग का । सामान्यतः इसे स्थानीय लोग 'करेंजुआ' के नाम से जानते है । इसकी सबसे बड़ी पहचान इसकी लम्बी पूंछ है, (नर की लम्बी पूंछ होती है , जबकि मादा की पूंछ छोटी होती है ) जो दूर से ही स्पष्ट दिखाई देती है । यह दो भागो में अलग अलग होती है . इसके सर पर काले रंग की प्यारी सी कलगी होती है । और इसकी आँखों सहित सर का रंग काला होता है । जैसा कि इसके अंग्रेजी नाम से स्पष्ट होता है , कि इसका मुख्य भोजन कीट-पतंगे है । यह हवा में ही इनको पकड़ता है . यह मूलतः एशिया महाद्वीप का निवासी है ।यह भारत के अलावा पाकिस्तान, अफगानिस्तान, श्रीलंका, नेपाल , तुर्कमेनिस्तान और ईरान आदि देशो में पाया जाता है । भारत में यह कश्मीर , पंजाब , हिमांचल प्रदेश , बिहार , मध्य प्रदेश और राजस्थान के साथ ही उत्तर-मध्य भारत में पाया जाता है . यह घने जंगले में पाया जाता है , जहाँ बहुत ऊँचे-ऊँचे वृक्ष पाए जाते हो । यह अपना अधिकांश समय वृक्षों की ऊँची शाखाओ पर गुजरता है , और दोपहर के समय ऊपर से ही हवा में गोता लगते हुए कीट-पतंगों का शिकार करता है ।यह गोटा लगते समय बहुत तेजी से कर्कश ध्वनि में चिल्लाता है । खैर अब देश में गाने जंगल धीरे धीरे कम हो रहे है , अतः दूधराज की संख्या भी कम होने लगी है । आज भी अपने देश में बहुत से लोगो ने ढूधराज को देखना को दूर उसका नाम भी नही सुना है। हैरत तो इस बात की होती है , कि मध्य प्रदेश जहाँ इसे राज्य पक्षी का दर्जा दिया गया है , वहां के लोग भी इससे अपरिचित से है । खैर कैसी लगी स्वर्ग के पक्षी दूधराज से आपकी मुलाकात ? अगली बार मिलते है फिर किसी वन्य जीव से मिलने के लिए

रविवार, 18 मार्च 2012

कौए : अब दुर्लभ होने लगे है !

बचपन में जब घर की छत या मुंडेर पर किसी कौए को काँव-काँव करते देखता देखता तो बड़ा खुश होता । पडौसी भी कहने लगते कि कोई मेहमान आने वाला है । मगर अब बड़ी मुश्किल से शहरो में कौए ढूँढने से भी नही मिलते है । भले ही ये कर्कश ध्वनि वाला पक्षी लोगो को पसंद न आता हो मगर भारतीय संस्कृति में इसका बड़ा ही महत्त्व है । पितर पक्ष में लोग कौओ को धोंध कर भोजन करते है । मन जाता है , कि हमरे पूर्वज इन दिनों कौए का रूप लेकर हमारे पास आते है । धार्मिक साहित्य जैसे रामायण और महाभारत आदि में भी कौओं का वर्णन है । कागभुशुंड जी नामक एक कौआ भगवन राम का प्रिय भक्त होता है । भगवान राम ने इन्द्र के पुत्र को सीता पर कुद्रष्टि डालने पर काना बना दिया था । भगवान कृष्ण ने भी कौए के रूप में आये कागासुर का वध किया था।
बचपन में हम सब ने चालक कौए कि कहानी पढ़ी है , जिसमे एक प्यासा कौआ घड़े में कम पानी होने पर उसमे कंकड़ दाल कर जल स्तर ऊपर लता है । फिर अपनी प्यास बुझाता है । कौए कि एक कहानी चालक लोमड़ी के साथ है , जिसमे लोमड़ी कौए से गाना सुनाने कि कह कर उसकी रोटी छीन लेती है । इस तरह और भी कई कहानियो से कौआ हमारी स्मृति में बना हुआ है । मगर आज कौए तेजी कम होते जा रहे है । इसका प्रमुख कारन है , शहरो में तेजी से बड़े पदों का कम होते जाना है , क्योंकि कौए अक्सर अपने घोंसले विशाल वृक्षों की उपरी शाखाओ पर बनाते है। पहले हम बगीचों में गमले लगते थे , और अब गमलो में बगीचे लगाने लगे है . कौए के घोसलों में कोयल कौए के अन्डो को गिराकर अपने अंडे देती है । सी० स्प्लेंदेंस नाम से प्राणी शास्त्र में जाने जाने वाला यह पक्षी पर्यावरण प्रदुषण का शिकार हो रहा है । क्योंकि बढ़ते वायु प्रदुषण के कारण इसके अन्डो के केल्शियम कार्बोनेट के बने खोल पतले हो रहे है । जिससे अन्डो में से बहुत ही कम बच्चे सुरक्षित जीवित बच पा रहे है ।
जन सामान्य में अप्सगुनी मन जाने वाला ये कौआ हकीकत में पर्यावरण हितेषी होता है । पर्यावरण की सफाई और खेती को कीट पतंगों से बचने में इसकी बड़ी भूमिका है । बस जरुरत है , हम मानव भी इस प्यारे पक्षी को बचने में योगदान दे । क्योंकि हमारे पूर्वज सिर्फ पितर पक्ष में ही नही आते होंगे ।
अगर हम अभी नही संभले तो भविष्य में हमारे बच्चे सिर्फ तस्वीरो और फिल्मो में ही इसे देख पाएंगे .

न जाने कहाँ चले गये ये प्रकृति के सफाई कर्मी


मित्रो ,
बचपन में जब भी कोई जानवर मरता था , तो उसके चारो तरफ न जाने कहाँ से बहुत सारे गिद्ध मंडराने लगते थे । कई बार तो जंगल में या सुनसान क्षेत्र में किसी जानवर के मरने का पता गिद्धों के मंडराने से ही चलता था । देखने में बड़े डरावने से लगने वाले ये नुकीली चोंच वाले दैत्याकार पक्षी बचपन कौतुहल का विषय होते थे। ये मरे हुए जानवर के शरीर से मांस नोच नोच कर खाते थे । अक्सर मांस खाते समय देशी कुत्तों से इनकी झडपे हो जाती थी । इनका मांस नोचना बड़ा ही घ्रणित लगता था। मगर जब बड़ा हुआ तो पता चला कि ये मरे हुए जानवरों का मांस खाकर प्रकृति कि सेवा करते है । मतलब जैसे ही कोई जानवर मरता है , तो ये झुण्ड के झुण्ड में पहुच कर उसे तुरंत खाकर उसे साफ़ कर देते है । इस तरह तुरंत ही उस मरे हुए जानवर का मांस सड़ने से बच जाता है , और प्रकृति की सफाई हो जाती है। सोचिये अगर ये न होते तो जंगल तो रोज कहीं न कहीं कोई जानवर मरता था , और पूरा जंगल सड़ांध से भर जाता । ( मैं आज की नही तब की बात कर रहा हूँ जब जंगल बहुत थे ) । तो डरावने से लगने वाले ये भीमकाय पक्षी प्रकृति के सफाई कर्मी है।

मगर आज कल ये जीव संकट में है । क्योंकि हम मनुष्यों द्वारा खेतो में उपयोग किये गये खतरनाक कीटनाशक (दिक्लोफेनक) के कारन आज संकट ग्रस्त है । हालाँकि भारत सरकार ने इस कीटनाशक को प्रतिबंधित कर दिया है । लेकिन ये कीटनाशक गिद्धों की प्रजाति को संकट में तो डाल चुकी है । अब गिद्ध तो सामान्यतः दिखाई ही नही देते । याद कीजिये आपने इन्हें आखिरी बार कब देखा था ? उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में सूर्य विहार पक्षी अभ्यारण्य में गिद्धों के संरक्षण किया जा रहा है । आ० यु० सी० एन० ने भारतीय गिद्ध (गिप्स इंडीकास ) को अति संकटग्रस्त प्राणी की श्रेणी में रखा है।
सन्दर्भ - गूगल , विकिपीडिया

पहले मेरे घर खूब आती , गौरैया














पहले
मेरे घर खूब आती , गौरैया

पर अब जाने क्यों शर्माती, गौरैया
जब नानी आँगन में बिखेरती चावल के दाने
तब फुदककर आ जाती गौरैया उसे खाने
घर की मुंडेर के पास थी जगह खाली
उसमे गौरैया ने अपने नीड़ की जगह बनाली
फ़िर दिन भर अंडे रखाते चिरवा-चिरैया
पर अब जाने क्यो शर्माती गौरैया
छत की मुंडेर हुई पक्की , नही रही नानी
किसे फुर्सत ? जो दे गौरैया को दाना पानी
बैशाख में अब कहाँ टंगता , पानी का कटोरा
आख़िर पेड़ भी तो कट गए , जहाँ हो बसेरा
अपने घौंसलो की खातिर, छिनी हमने छैंया
पहले मेरे घर ,खूब आती गौ....रैया !!





दोस्तों , पहले हमारे हर घर घर में आसानी से फुदकती छोटो सी चिड़िया गौरैया अब मुश्किल से दिखती है । गौरैया का गायब होना एक साथ बहुत से प्रश्न खड़े करता है ।

जैसे - क्यो गौरैया ख़त्म हो रही है ?

आज हम मनुष्यो पर निर्भर इस चिडिया के आवास क्यो ख़त्म हो गए है ?

गौरैया अगर ख़त्म हो गई तो समझो हम बहुत बड़े धर्म संकट में पड़ जायेंगे ! क्योंकि हमारे धर्म ग्रंथो के अनुसार पीपल और बरगद जैसे पेड़ देवता तुल्य है। हमारे पर्यावरण में भी इनकी महत्वपूर्ण भूमिका है । पीपल और बरगद ऐसे वृक्ष है जो कभी सीधे अपने बीजो से नही लगते , इनके बीजो को जब गौरैया खाती है और बीज जब तक उसके पाचन तंत्र से होकर नही गुजरते तब तक उनका अंकुरण नही होता है । इसीलिए अपने देखा होगा की ये वृक्ष अधिकांशतः मंदिरों और खंडहरों के नजदीक अधिक उगते है , क्योंकि इनके आस-पास गौरैया का जमावडा होता है । मेरी ये बात निराधार नही है । मोरिशस और मेडागास्कर में पाया जाने वाला एक पेड़ सी० मेजर लुप्त होने कगार पर है , क्योंकि उसे खाकर अपने पाचन तंत्र से गुजारने वाला पक्षी डोडो अब विलुप्त हो चुका है। यही हाल हमारे यंहा गौरैया और पीपल का हो सकता है । अगर हम न चेते तो ........? अतः आप सभी से निवेदन है की आप स्वयं और अपने जान पहचान के लोगो को इस बारे में बताये और हमारी संस्कृति और पर्यावरण को एक संकट से बचने में सहयोग करे । मुझे आपकी प्रतिक्रिया का इंतजार रहेगा ।

आपका अपना- मुकेश पाण्डेय "चंदन"

शुक्रवार, 16 मार्च 2012

बहने दो झरने प्यार के ..
















बहने
दो झरने प्यार के
उड़ा दो पंछी इंतज़ार के
घटाएं छाने दो ख़ुशी की
चलने दो बयार हंसी की
खिलने दो कलियाँ मुस्कुराहटो की
उड़ने दो तितलियाँ जगमगाहटो की
झील बना दो सम्पन्नता की
नदियाँ बहा दो प्रसन्नता की
गमो की धुप में बनाओ, अपनेपन की छाया
बनाओ संसार ऐसा, जिसमे हर्ष ही हर्ष समाया
भूल जाओ गीत अत्याचार के
बहने दो झरने प्यार के

गुरुवार, 15 मार्च 2012

रेल का मजेदार सफ़र



आजकल रेल की बड़ी चर्चा है । लेकिन मैं यहाँ उस कारन से चर्चा नही करना चाहूँगा । मैं आम आदमी की उस रेल की चर्चा करना चाहूँगा , जिससे हमरा वास्ता पड़ता है। भारतीय रेल दुनिया में सबसे अधिक यात्री ढोती है । हर दिन इतने यात्री धोती है , जितने कि दुनिया के कई देशो कि आबादी भी नही है । भारत में लगभग सभी का वास्ता जीवन में कभी न कभी रेलयात्रा से जरुर पड़ा है । रेल यात्रा ........ये शब्द वैसे तो आम आदमी को थोडा सा डरावना लगता है (अगर रिजर्वेशन नही मिला है )। मगर बहुत सी रेलयात्राएँ बड़ी यादगार बन जाती है । कई बार रेल में मिले लोगो से बड़े आत्मीय सम्बन्ध बन जाते है ।
अगर मैं अपना और रेल का सम्बन्ध जोडू तो बहुत पुराना नाता है। मेरे पिताजी श्री सुरेश पाण्डेय जी इसी रेल महकमे में मुलाजिम (सिग्नल विभाग, सोनपुर, बिहार ) है । मेरे नाना जी मध्य प्रदेश में पुलिस विभाग में थे । इस कारन बहुत छुटपन से ही रेलयात्रा का सुख (सुख इसलिए क्योंकि पिताजी जो रेलवे में है )मिला । अक्सर रेलवे पास पर मुफ्त की रेलयात्रा की । बहुत बार कई यादगार वाकये हुए जो आज भी यदा कदा याद आ जाते है ।
रेलवे से जुडी मेरी एक मजेदार कविता प्रस्तुत है

रात का समय था, और रेल का सफ़र
कुछ बेटिकटों ने मेरी सीट पर कब्ज़ा, लगवाया नीचे बिस्तर
जैसे तैसे रात गुजरने के पहले आया वो अनजाना शहर
सुबह होने तक सोचा, कुछ नींद लेलू प्लेटफार्म पर
नींद खुलने पर शर्त सहित सामान गायब, था मैं बनियान पर
सर चकरा रहा था , जैसे हो क्लोरोफार्म का असर
जूते भी नदारद, शुक्र है पैंट पर गयी उनकी नज़र
बेहाल हो मैं ढूंढ रहा था, रेलवे पुलिस को इधर-उधर
थाने पंहुचा तो देखा सो रहे थे, कुछ बनियानधारी मेरे जैसे नर
जगाया उन्हें तो चिल्लाये, नींद ख़राब करता है, कर दूं अन्दर
मैं लुटा-पिटा हूँ, कुछ चोरो की मुझ पर हुई टेढ़ी हुई नज़र
सोचा मदद करेंगे आप, रिपोर्ट लिखाने आया हूँ इधर

खुद सामान का ध्यान रखते नही, और जाते है , यहाँ करने खबर
क्या तुम वी0आई०पी० हो या रिश्तेदार, जो तुम्हारी स्थिति हो बदतर
मैंने भी दिमाग लड़ाया , रेलमंत्री का हूँ रिश्तेदार, और भाई है इसी विभाग में अफसर
ये सुनते ही सैल्यूट मरी उननेहुए पसीने से तर- -तर
एक चाय लेने दौड़ा , दूसरा बोला - माफ़ कर दो सर
आप जो वी०आइ०पी० है, इसलिए आपका सामान है सिक्युर्ती पर
इतना कहते ही उसने फोन लगाया, कुछ बुदबुदाया फोन पर
अभी तक जो गरजे थे, नरम पड़ गयी उनकी नज़र
दो आदमी आये लेकर मेरा सामान , कहिये तो पंहुचा दूं आपके घर
इसे कहते है भैया, हिन्दुस्थान में रिश्तेदारी का असर

मंगलवार, 13 मार्च 2012


जिन्दगी में किसी का हो जाना , तुमसे सीखा
किसी की आँखों में यूँ खो जाना , तुमसे सीखा
मोहब्बत, बस नाम सुना था इससे पहले
मोहब्बत में फ़ना हो जाना , तुमसे सीखा
पहले खोया रहता था, मैं किताबो में
पर किसी के ख्वाबो में आना , तुमसे सीखा
सुना था, मोहब्बत में कोई बंदिश नही होती है
हर बंदिश से जुदा हो जाना , तुमसे सीखा
महकता था अभी तक बनके मैं 'चन्दन'
खुशबू के संग धुआं हो जाना , तुमसे सीखा

रविवार, 11 मार्च 2012

एक शब्द (कविता )


एक शब्द , जो कहने में बहुत छोटा है
पर दायरा इतना बड़ा, कि उसके लिए हर शख्स रोता है
बचपन में पहली बार , मुह से यही शब्द तो निकला
जीवन में यही पहली दुनिया, यही था आकार पहला
हर दुःख में, हर दर्द में, बस माँ ही तो याद आई
जन्मते ही स्पर्श माँ का पाने , आई पहली रुलाई
सचमुच माँ ही तो , बनी जीवन कि पहली पाठशाला
माँ ने ही सिखाया जीना, खिलाया ज्ञान का पहला निवाला
जीवन के हर प्रथम कि शुरुआत बनी माँ
हर मोड़ पे आने वाले दिन का, सुप्रभात बनी माँ
बस एक शब्द , सारे जीवन से बड़ा हो जाता
माँ, कहते ही मन नतमस्तक हो जाता

सोमवार, 5 मार्च 2012

होली के रंग ( कविता )


सारी दुश्मनी भूल कर, आओ लगाये होली के रंग
कल तक थी जो दूरियां , उन्हें मिटा हो जाये संग
गर ग़लतफ़हमी हो जाये , हम दोनों के बीच
तो क्या जरा सी बात पे , हम लड़ेंगे कोई जंग
मुश्किलों से भरा सफ़र , कहाँ तक चलोगे तनहा
आओ मिल रंगे वे कागज , जो अब तक थे बेरंग
राज़ जो थे दिल के अब तक , उन्हें करें बेपर्दा
सारे गिले शिकवे भूलकर, सीखे अब जीने का ढंग
बुलंदियों को छू लेंगे , गर साथ दो तुम
अब डोर तुम्हारे हाथ में , कहीं कट जाये पतंग
आई होली है, लेके कितना अबीर और रंग
कहो कौन सा पसंद है , तुम्हे रंग

orchha gatha

बेतवा की जुबानी : ओरछा की कहानी (भाग-1)

एक रात को मैं मध्य प्रदेश की गंगा कही जाने वाली पावन नदी बेतवा के तट पर ग्रेनाइट की चट्टानों पर बैठा हुआ. बेतवा की लहरों के एक तरफ महान ब...